
इस बात को कोई नकार नहीं सकता कि सनी लियोन भारत और खासकर बॉलीवुड के लिए एक मुद्दा बन गईं हैं। इसका कारण उनका पिछला पेशा यानि कि पोर्नस्टार होना है। हालांकि बॉलीवुड अब धीरे-धीरे उन्हें स्वीकार कर रहा है, पर सब दिखावा लगता है। सनी लियोन के लिए हाल ही में दो राजनेता भी लड़ पड़े। बात हो रही है कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और उमर अब्दुल्ला की। सिंघवी ने हाल ही में ट्वीट किया कि सनी लियोन जैसे रिजेक्टेड लोगों को भारत के लोगों को और बॉलीवुड को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। ये हमारी सभ्यता नष्ट करने आते हैं। हालांकि उनके इस वक्तव्य पर ट्विटर पर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की, लेकिन सबसे अच्छा जवाब आया जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का। उन्होंने फौरन इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तक तो उन्होंने लगता था कि ये अभिषेक मनु सिंघवी का फेक अकाउंट है पर उन्हें आश्चर्य है कि ये सच में उन्हीं का अकाउंट है। उमर अब्दुल्ला ने आगे लिखा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि कोई किस प्रभाव में ऐसा ट्वीट कर सकता है।
संकलन: नीलाभ कृष्ण