
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सनी लियोनी अमेरिका चली गई थीं। अब वे वापस लौट आई हैं। फिल्में अब उन्हें ज्यादा नहीं मिल रही हैं इसलिए वे वेबसीरिज करने जा रही हैं। ‘वेब दुनिया’ की एक रपट के अनुसार सनी को लेकर फिल्म मेकर विक्रम भट्ट ने वेब सीरिज ‘अनामिका’ अनाउंस की है जिसका फस्र्ट शेड्यूल 2020 के खत्म होने के पहले ही शूट कर लिया जाएगा। ‘अनामिका’ एक्शन सीरिज है जिसके 10 एपिसोड्स होंगे। सनी लियोनी इसमें एक्शन करती नजर आएंगी और उनका यह अवतार पहली बार दिखाई देगा। इस सीरिज की शूटिंग मुंबई में ही होगी। विक्रम भट्ट का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण कुछ समय शूटिंग रूकी रही, लेकिन अब फिर काम शुरू हो चुका है। सनी को लेकर हमने वेब सीरिज की शूटिंग शुरू कर दी है और सनी के फैंस उन्हें मार्शल आर्ट्स और एक्शन करते देख खुश हो जाएंगे। यह एक थ्रिलर है। ‘अनामिका’ को विक्रम भट्ट ने ही लिखा है और निर्देशित भी वे ही कर रहे हैं। इसे एमएक्स प्लेयर पर दिखाया जाएगा।