
पीएम केयर्स निधि से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ से विकसित ऑक्सीकेयर प्रणाली की एक लाख 50 हजार यूनिट की खरीद की मंजूरी दी गई है। इस खरीद पर 322 करोड रुपए से अधिक की लागत आएगी। ऑक्सीकेयर, ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल यानी SpO2 आधारित ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली है जो रोगियों को दिए जा रहे ऑक्सीजन को नियंत्रित करती है। इस स्वीकृत राशि से एक लाख मानव संचालित और 50 हजार स्वचालित ऑक्सीकेयर सिस्टम तथा मास्क खरीदे जा रहे हैं। ऑक्सीकेयर सिस्टम का उपयोग घरों, पृथकवास केन्द्रों, कोविड देखभाल केन्द्रों और अस्पतालों में किया जा सका है।
डीआरडीओ ने देश के विभिन्न उद्योंगो को यह प्रोद्योगिकी हस्तांतरित की है जो ऑक्सीकेयर प्रणाली विकसित कर सकेंगे।