
जर्मनी से 223 वेंटिलेटर, रेमडिसिविर इंजेक्शन की 25000 शीशियां और अन्य चिकित्सा उपकरण, नीदरलैंड से रेमडिसिविर की 30000 और पुर्तगाल से साढ़े पांच हजार शीशियां लेकर विमान भारत पहुंचा। कजाकिस्तान से 56 लाख से अधिक मास्क या श्वसन उपकरणों की एक खेप आज भारत पहुंची।