श के निर्यात में अप्रैल माह में वृद्धि का रुख जारी रहा। निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 195.72% और वर्ष 2019 में अप्रैल माह के स्तर की तुलना में 17.62% की वृद्धि रही। वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात में अप्रैल माह में पिछले वर्ष के मुकाबले 160.2% की बढोतरी हुई।