
प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी आज राज्यों और जिलों के अधिकारियों से वर्चुअल बातचीत करेंगे और कोविड प्रबंधन के उनके अनुभव साझा करेंगे। इनमें से अनेक जिलों में कोविड संक्रमण का फैलाव और संक्रमितों की संख्या काफी अधिक रही है। प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान ये अधिकारी संक्रमण की रोकथाम के अपने सफल अनुभव साझा करेंगे और विशेषकर अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में, महामारी से निपटने के लिए सुझाव भी देंगे।
कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के फील्ड अधिकारी इस वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे। विभिन्न राज्यों और जिलों में ये अधिकारी कोविड संक्रमण से निपटने में सक्रियता से जुटे रहे हैं। इनमें से कईं ने नई पहल और समाधान के साथ संक्रमण का प्रबंधन किया है। इन पहलों की सराहना से कोविड महामारी की रोकथाम के लिए कारगर योजना और रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।