
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को दिए जाने वाले कोविड टीकों की उपलब्धता के बारे में अग्रिम सूचना देता रहा है। मंत्रालय ने मई और जून के पहले पखवाड़े में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को कोविड के मुफ्त टीकों के आवंटन के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। केन्द्र ने मई और जून के महीनों में राज्यों और निजी अस्पतालों द्वारा सीधे ही खरीदे जाने वाले टीकों की उपलब्धता के बारे में भी पहले ही सूचना दे दी थी। टीकों की उपलब्धता के बारे में अग्रिम सूचना मिल जाने से राज्य उनके बेहतर प्रबंधन और अधिक प्रभावी योजना बना पाते हैं।
केन्द्र, राज्यों को पहली मई से 15 जून तक कुल पांच करोड़ 86 लाख 29 हजार टीके मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा 4 करोड़ 87 लाख 55 हजार टीके भी जून के अंत तक राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की खरीद के लिये उपलब्ध हो जाएंगे।