
देश ने अब तक 19 करोड़ से अधिक कोविडरोधी टीके लगाकर, टीकाकरण अभियान में एक नई उपलब्धि हासिल की है। कल 14 लाख 82 हजार वैक्सीन डोज लगाई गई। अब तक 19 करोड़ 18 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 14 करोड 91 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और चार करोड 28 लाख को दूसरी डोज लगाई गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सात लाख 36 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। अब तक इस आयु वर्ग के 85 लाख 84 हजार लोगों को कोविड टीका लग चुका है। केन्द्र टीकाकरण कार्यक्रम पर लगातार उच्चस्तरीय निगरानी रख रहा है ताकि संक्रमण की सर्वाधिक आशंका वाले लोगों को पहले सुरक्षा दी जा सके।
व्यापक टीककरण अभियान का तीसरा चरण इस महीने की पहली तारीख से शुरू किया गया था। इसके तहत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को भी कोविडरोधी टीका लगाया जा रहा है।