
सरकार ने आज जोर देकर कहा कि ब्लैक फंगस-म्यूकोरमाईकोसिस के उपचार में काम आने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी की कमी की समस्या को जल्द सुलझा लिया जायेगा। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि तीन दिन के भीतर पांच प्रमुख दवा कंपनियों को भारत में एम्फोटेरिसिन-बी बनाने की अनुमति दे दी गई है। पहले से ही छह दवा कंपनियां यह दवाई बना रही हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा दवा कंपनियों ने एम्फोटेरिसिन-बी की उत्पादन क्षमता बढा दी है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारतीय कंपनियों ने एम्फोटेरिसिन-बी के छह लाख खुराक आयात करने के ऑर्डर दिये हैं।