
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि केन्द्र सरकार कोविड-19 से माता-पिता दोनों की मौत के कारण प्रत्येक असहाय बच्चे की सहायता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
सुश्री ईरानी ने एक ट्वीट में कहा कि इस साल 1 अप्रैल से अब तक राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 577 ऐसे बच्चों की जानकारी दी है, जिनके माता-पिता की कोविड महामारी के कारण मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मंत्रालय सभी राज्यों के साथ लगातार संपर्क में है। कोविड महामारी के प्रकोप के बाद से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग- एनसीपीसीआर, चाइल्ड हेल्पलाइन और अन्य एजेंसियों तथा सभी राज्यों के सहयोग से साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार की जाती है।