
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है। ताजा मामला अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव करसुआ का है। इस गांव में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी कई लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं मामले की जानकारी होने पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों पर तत्काल एनएसए की कार्रवाई की जाए। सीएम योगी ने आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब किया है। दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।