
देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर में बढ़ोतरी हुई है. रिकवरी रेट बढ़कर 90% हो गया है. नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी कमी दर्ज हुई है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1.73 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 3,617 लोगों की मौत हुई है.
अब तक देश में कुल 2,77,29,247 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 3,617 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,22,512 हो गई है. इसी समय अवधि में 2,84,601 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा 2,51,78,011 हो चुका है
इस अवधि में कोरोना वायरस के 2 लाख 84 हजार 601 मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक देश में 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।