
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों और रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए 108 वस्तुओं की दूसरी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची अधिसूचित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे आत्मनिर्भरता हासिल करने और रक्षा निर्यात बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी के साथ स्वदेशीकरण को और बढ़ावा मिलेगा।
ये सभी 108 वस्तुएं रक्षा खरीद प्रक्रिया 2020 के प्रावधानों के अनुरूप स्वदेशी स्रोतों से खरीदी जाएंगी। इस दूसरी सूची में हथियारों या प्रणालियों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। अभी ये विकास या प्रयोग की अवस्था में हैं और भविष्य में इनके ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं। इस सूची में न केवल स्थानीय रक्षा उद्योग की संभावनाओं को मान्यता दी गई है बल्कि इसमें स्वदेशी अनुसंधान और विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।