
रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानन्द गौडा ने कहा है कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आज एम्फोटेरिसिन-बी की एक लाख 21 हजार अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई हैं। उन्होंने कहा कि एम्फोटेरिसिन-बी की नौ हजार 750 अतिरिक्त शीशियां केवल कर्नाटक को आवंटित की गई हैं। आज के आवंटन के के साथ ही कर्नाटक को इस दवा की अब तक कुल 22 हजार 460 शीशियों की आपूर्ति की जा चुकी हैं।