
दिल्ली में आज से लॉकडाउन में कुछ और ढील दी जायेगी। राष्ट्रीय राजधानी में अप्रैल से कोविड लॉकडाउन लागू है। कोविड रोगियों की संख्या में कमी को देखते हुए सरकार ने पिछले सप्ताह अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की थी।
नये दिशा-निर्देशों के अनुसार निजी कार्यालयों को पचास प्रतिशत स्टॉफ के साथ सवेरे 9 बजे से सायं पांच बजे तक खोलने की अनुमति होगी। सरकारी कार्यालयों में ग्रुप ए के शत-प्रतिशत और ग्रुप बी के पचास प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय में आकर काम करना होगा। चिकित्सा, पुलिस, जेलों, सिविल डिफेंस, अग्निशमन और आपात सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं के कर्मी बिना किसी प्रतिबद्ध के अपनी ड्यूटी कर सकते हैं। दिल्ली सरकार ने कहा है कि यदि कोविड की स्थिति में और सुधार होता है तो प्रतिबंधों में कुछ और ढील दी जाएगी। पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य फिर शुरू करने और कारखानों को खोलने की अनुमति दी थी।