
देश में अब तक 38 करोड 33 लाख से अधिक कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया है कि जांच, कोविड मामलों की पहचान, इलाज और मरीजों के पृथकवास के अलावा टीकाकरण का काम भी कोविड के खिलाफ लडाई के पांच सिद्धान्तों में शामिल है। परिषद ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 19 लाख तीस हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई।
इस समय देश में एक हजार 271 सरकारी और एक हजार 383 निजी प्रयोगशालाओं को मिलाकर दो हजार 654 प्रयोगशालाओं के माध्यम से कोविड नमूनों की जांच की जा रही है।