
कोयला मंत्रालय ने आज कोयला खदानों की नीलामी की समय-सीमा में संशोधन के बारे में नोटिस जारी किया। मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष 25 मार्च को निविदा आमंत्रण नोटिस के क्रम में, बोली लगाने वालों के पंजीकरण और निविदा दस्तावेजों की बिक्री की अंतिम तिथि और बोली की देय तिथि को संशोधित किया गया है। बोली की देय तिथि 8 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।