
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोविड संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है और स्वस्थ होने की दर में निरंतर सुधार हो रहा है। मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सात मई को संक्रमण के अधिकतम चार लाख चौदह हजार के करीब मामले सामने आने के बाद से दैनिक मामलों में लगातार कमी आई है। उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या में लगभग 91 प्रतिशत की कमी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37 हजार पांच सौ छयासठ मरीजों की पुष्टि हुई है।
श्री अगवाल ने यह भी बताया कि चार मई तक देश में पांच सौ इकत्तीस ऐसे जिले थे जहां प्रतिदिन संक्रमण के सौ से अधिक मामले सामने आ रहे थे। अब ऐसे जिलों की संख्या घटकर एक सौ ग्यारह रह गई है। उन्होंने बताया कि देश में दस मई तक संक्रमण के सैंतीस लाख से अधिक सक्रिय मामले थे और निरंतर कमी के बाद अब यह पचासी प्रतिशत कम होकर पांच लाख बावन हजार रह गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर के बारे में श्री अग्रवाल ने बताया कि देश में स्वस्थ होने की दर लगातार बढ रही है। उन्होंने कहा कि तीन मई को स्वस्थ होने की दर इक्यासी दशमलव आठ प्रतिशत थी जो अब छियानबें दशमलव नौ प्रतिशत पर पहुंच गई है।