
विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा है कि महामारी के दौरान टीकों, दवाइयों, पी पी ई किट और ऑक्सीजन की चुनौतियों का मुकाबला अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से ही किया जा सकता है। इटली के मोटेरा में आज जी-20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि संस्थागत स्तर पर बहुपक्षवाद की जरूरत महसूस की जा रही है। सुधार कई तरह के हो सकते हैं, लेकिन टीकों के लिए तत्काल व्यवस्था इसकी असली परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि वास्तविक अर्थव्यवस्था को विनिर्माण, खाद्य और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में वैश्विक विकेन्द्रीकरण की जरूररत है। उन्होंने समानांतर आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने पर भी जोर दिया।
डॉक्टर जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब से भी मुलाकात की और भारत तथा ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबधों के भविष्य पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने वैश्विक परिदृश्य, क्षेत्रीय मुद्दों, कोविड और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया।