
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जुलाई डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से डिजिटल इंडिया के छह वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने एक जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया अभियान का शुभारंभ किया था। यह अभियान न्यू इंडिया के सफल अभियानों में से रहा है। इसने सरकार को लोगों के करीब पहुंचाने का काम किया है और नागरिकों के सशक्तिकरण में बडी भूमिका निभायी है।
कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे।