
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत छह लाख 28 हजार करोड रूपये के प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दे दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने सोमवार को इस पैकेज की घोषणा की थी। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो लाख साठ हजार करोड रूपये की ऋण गारंटी योजना को भी स्वीकृति दी गई है।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को इस वर्ष मई से बढाकर नवंबर तक करने को भी मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के चौथे चरण के अंतर्गत जुलाई से नवम्बर के लिए 198 लाख 78 हजार मीट्रिक टन अनाज का आवटंन किया गया है। छत्तीसगढ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिसा, तेलंगाना और त्रिपुरा ने अनाज उठाने का कार्य शुरू कर दिया है।