
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की कई सेवाओं का ऑनलाइन शुभारंभ किया। श्री सिन्हा ने कहा कि इसके माध्यम से दुनियाभर में श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे और पवित्र गुफा में पूजा और हवन भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस सेवा के जरिए ऑनलाइन प्रसाद बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है।