
कोरोना काल में समाजसेवा एवं ग्रामीण सरोकार से जुड़े कार्य के लिए IRS ऑफिसर घनश्याम सोनी को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लंदन द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट से सम्मानित किया गया. यह सम्मान हाल ही में संस्था के सचिव शक्ति तिवारी द्वारा प्रदान किया गया. संस्था के चेयरमैन वीरेन्द शर्मा, सांसद लंदन, दिवाकर शुक्ल, प्रेसिडेंट, विल्हेम जेजलर, यूरोप हेड, संतोष शुक्ला (अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायलय, नई दिल्ली एवं सीईओ, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लंदन) ने IRS ऑफिसर घनश्याम सोनी को पुरस्कार मिलने पर अपनी शुभकामनायें दी.