
लैक्मे फैशन वीक 2022 के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की हसीनाओं ने अपने सुपर ग्लैमरस और स्टनिंग अंदाज से खूब जलवा बिखेरा। लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा अनन्या पांडे ने अपने ग्लैमरस अंदाज से पूरी महफिल लूट ली। स्टनिंग लुक में अनन्या के फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए है। फैशन वीक में रविवार को अनन्या पांडे ने ग्लैमरस लुक में रैंप वॉक करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अनन्या पांडे फाल्गुनी शेन पिकॉक के लिए शो स्टॉपर बनीं। अनन्या का लुक इतना बढिय़ा रहा कि देखने वालों की नजरें उनपर ही थमीं रह गईं। शो स्टॉपर बनीं अनन्या पांडे ने पर्पल कलर की स्ट्रैप्लेस शॉर्ट स्टनिंग ड्रेस पहनी। अनन्या की शॉर्ट ड्रेस की बैकसाइड पर लंबी टेल भी है, जो उनकी ड्रेस में ग्लैमर का तड़का लगा रही है। एक्ट्रेस ने पर्पल शिमरी ड्रेस संग शिमरी स्टाइलिश सैंडल्स को टीम अप किया है। अनन्या के आउटफिट के साथ उनका मेकअप भी काफी स्टनिंग है।
90 की करिश्मा
करिश्मा कपूर निरमा ब्रांड को कम-से-कम 30 साल पीछे लेकर चली गईं क्योंकि वह एक ऐसे ही एक ऐड में दिखाई दीं, जो 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में एक क्लासिक टीवी ऐड था। क्रेड के लिए बनाए गए ऐड ने 90 के दशक के पॉपुलर निरमा सुपर डिटर्जेंट ऐड को फिर से बनाया, जिसमें करिश्मा ने एक सफेद साड़ी पहनी थी। सोशल मीडिया पर ऐड शेयर किए जाने के बाद फैंस ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि इसने उन्हें पुरानी यादों की जर्नी पर भेज दिया। इस ऐड के क्लिप को करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। ये ऐड उनके एक दुकान में एंट्री करने के साथ शुरू होता है, जहां दुकानदार उन्हें बधाई देता है और अपना सामान उन्हें दे देता है। इस पर करिश्मा दुकानदार के पीछे लगे एक चार्जर की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि वह ऐसा चाहती हैं। जब दुकानदार पूछता है, ‘आप तो हमेशा रेगुलर वाला चार्जर…’, तो वह बीच-बचाव करती हैं और जवाब देती हैं, ‘लेती थी।’ इसके बाद दुकानदार कहता है, ‘मान गए, आपकी किस्मत और क्रेडिट बाउंटी की रहमत दोनो को।’
सनी की मस्ती
सनी लियोनी वर्क फ्रंट पर काफी बिजी रहती हैं। वे कई सारे छोटे-बड़े कमिट्मेंट्स में खुद को बिजी रखती हैं। मगर पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस कैसे करना है, ये सनी से बढयि़ा भला कौन जानता है। सनी लियोनी कुछ दिनों से अपनी फैमिली संग आउटिंग पर हैं। अन्य बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही सनी की भी फेवरेट डेस्टिनेशन मालदीव ही है। वे फैमिली संग मालदीव के खूबसूरत नजारों का आनंद ले रही हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी फैमिली ट्रिप पर हैं और इस दौरान की ढेर सारी फोटोज-वीडियोज शेयर कर रही हैं। कभी वे बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं, तो कभी वे अपने हसबेंड संग रोमांटिक मोमेंट्स एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की। इन फोटोज में वे बिच पर खड़ी हैं और अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं। उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहनी है। साथ ही उन्होंने एक चेक में व्हाइट शर्ट भी कैरी की है जिसके बटन्स उन्होंने खुले रखे हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन सनी लियोनी ने कई सारे वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसमें वे फुल एंजॉयमेंट मोड में नजर आ रही हैं। एक्साइटमेंट उनकी आंखों में भरा हुआ है। और वे इस टाइम को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं।
उर्फी का जलवा
उर्फी जावेद आए दिन अपने फैशन चॉइस से लोगों का ध्यान खींचती हैं और हर बार आउटफिट के मामले में खुद को एक स्टेप आगे ले जाती हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक में कुछ ऐसा किया है, जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरानी जता रहा है।
दरअसल, उर्फी जावेद ने एथनिक लुक में अपनी एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिंक स्लीवलेस डीप नेक क्रॉप टॉप के साथ उर्फी ने सफेद रंग की साड़ी पहनी है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट बना हुआ है। बालों का बन हेयरस्टाइल और कानों में झुमके डाले उर्फी इस वीडियो में खुद को आइने में निहारती और फिर कैमरे की ओर देख ठुमके लगाती दिख रही हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उर्फी इस लुक में गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उनका चुलबुला अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है। हां वह बात अलग है कि लोगों को उन्हें एथनिक लुक में देखने की आदत नहीं है।
संकलन : नीलाभ कृष्ण