
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोविड के नये मरीजों और कोरोना संक्रमण की बढती दर के प्रति आगाह करने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य सचिव ने कोविड के तत्पर और प्रभावशाली प्रबंधन के लिए आवश्यक उपाय करने और संक्रमण के फैलाव पर नजर रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि सख्त निगरानी जारी रखी जाए।
केन्द्र ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की पांच कार्यनीतियां अपनाने पर बल दिया है। पत्र में कहा गया है कि किसी प्रकार की ढील देने से महामारी प्रबंधन की अब तक की उपलब्धियां व्यर्थ हो सकती हैं। केन्द्र ने नियमित निगरानी रखने और कोई आपात स्थिति पैदा होने पर तत्काल कार्रवाई करने का सुझाव दिया है।