ब्रेकिंग न्यूज़ 

जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन की मुश्किल और बढ़ी

जेल में  बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन की मुश्किल और बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आती हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके घर सहित 7 ठिकानों पर छापेमारी की है।

जेल में बंद हैं सत्येन्द्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) फिलहाल 9 जून तक के लिए हिरासत में हैं। उन्हें 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी 5 साल पुराने मामले में हुई है। जैन के उपर काला धन सफेद करने का रैकेट चलाने का आरोप है। इसी मामले में सबूत इकट्ठा करने के लिए उनके ठिकानों पर 6 जून यानी सोमवार को सुबह सुबह प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों ने छापेमारी की।

सीबीआई ने दर्ज किया था केस

सत्येन्द्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। जांच एजेन्सियों का दावा है कि सत्येन्द्र जैन ने कथित तौर पर शेल कंपनियां खड़ी की थीं। जिनके जरिए वह काला धन सफेद करने का धंधा कर रहे थे।

प्रवर्तन निदेशालय की जांच के मुताबिक जैन ने कोलकाता के तीन हवाला कारोबारियों (Hawala Racket) से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ का कालाधन ट्रांसफर किया है।

सीबीआई(Central Bureau of Investigation) ने अगस्त 2017 में केस दर्ज करके सत्येन्द्र जैन के खिलाफ जांच की शुरु की थी। जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने यानी मई 2022 में जैन परिवार की 4.81 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। सत्येन्द्र जैन से इसी मामले में चार साल पहले यानी 2018 में भी पूछताछ की गई थी।

पत्नी पूनम जैन भी आरोपी

काला धन (Black Money) शोधन के मामले में सत्येन्द्र जैन के साथ उनकी पत्नी पूनम जैन पर भी मामला दर्ज किया गया है। जैन दंपत्ति पर पिछले पांच साल से मामला चल रहा है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी की नौबत इसलिए आई क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारियों का आरोप था कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और मामले से जुड़ी जानकारियां छिपा रहे हैं। जिसकी वजह से मामले की जांच प्रभावित होती जा रही है और लंबी खिंचती जा रही है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवर्तन निदेशालय ने मई में सत्येन्द्र जैन से जुड़ी जिन संपत्तियों को जब्त किया है उनके नाम हैं-
– अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
– इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड
– प्रयास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
– मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
– जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड

ये सभी संपत्तियां स्वाति जैन, सुशीला जैन और इंदु जैन नाम की महिलाओं के नाम थीं। जो कि सत्येन्द्र जैन की रिश्तेदार हैं। इन अचल संपत्तियों की कीमत 4.81 करोड़ रुपये है।

सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्रालय फिलहाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया संभाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.