
नई दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा(Nupur Sharma) को निकालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां मजहबी कट्टरपंथी और मध्य पूर्व यानी अरब देश नुपुर शर्मा पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं नीदरलैण्ड के सांसद गिर्ट विल्डर्स(Geert Wilders) ने उनका समर्थन किया है। विल्डर्स ने भारत सरकार को ये सलाह दी है कि वह अरब जगत और मुस्लिम देशों (Muslim Countries) की धमकियों से घबराएं नहीं। नुपुर शर्मा ने कोई भी गलत बयान नहीं दिया है।
‘नुपुर का समर्थन करें भारतीय’
डच सांसद गिर्ट विल्डर्स ने भारतीय लोगों से अपील की है कि वह नुपुर शर्मा का समर्थन करें। उन्होंने ट्विट करके लिखा है कि ‘तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें और दृढ़ रहें जिन्होंने पैगंबर के बारे में सच बोला था।’
गिर्ट विल्डर्स के बयान के बाद कट्टरपंथी उनपर भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद गिर्ट ने किया है कि पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से रुक नहीं सकता।
कौन हैं गिर्ट विल्डर्स
59 साल उम्र के गिर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के राजनेता हैं। जिनके राजनीतिक दल का नाम पार्टी ऑफ फ्रीडम है। वह साल 1998 से नीदरलैण्ड की संसद हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव के सदस्य हैं।
गिर्ट विल्डर्स को उनके इस्लाम विरोधी विचारों के लिए जाना जाता है। सांसद गिर्ट विल्डर्स ने एक फिल्म भी बनाई है। जिसका नाम है ‘फितना’ जिसको एक दिन के लिए इंटरनेट पर डाला गया फिर हटा लिया गया। इस फिल्म के खिलाफ हॉलैंड में मुकदमा चला, लकिन फिल्म पर पाबंदी नहीं लगाई गई। इस फिल्म का विषय आतंकवाद और इस्लाम के बीच के संबंधों पर आधारित था।
गिर्ट विल्डर्स की राजनीति हॉलैण्ड में अवैध अप्रवासियों के विरोध पर आधारित है। जो कि आम लोगों पर असर डालती है।