ब्रेकिंग न्यूज़ 

भीषण गर्मी बनी आफत, जानिए कब बारिश दिलाएगी राहत

भीषण गर्मी बनी आफत, जानिए कब बारिश दिलाएगी राहत

नई दिल्ली: गर्मी से पूरा देश परेशान है। लू और गर्म हवाओं से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लेकिन मॉनसून आने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में सबको बारिश का बेसब्री से इंतजार है।

तत्काल राहत की उम्मीद नहीं

भारतीय मौसम विभाग (Indian Metrological Department) का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और बंगाल की खाड़ी(Bay of Bengal) के दक्षिण पश्चिम हिस्सों से आगे की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन अगले एक सप्ताह तक मॉनसून की हालत अच्छी नहीं रहेगी। यह बेहद धीमी गति से आगे बढ़ेगा। लेकिन 15 जून के बाद इसमें तेजी आएगी। जिसकी वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश शुरु हो जाएगी।

लेकिन तब भी मॉनसून को दिल्ली तक पहुंचने में दस दिनों का समय लग जाएगा। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 25 जून के करीब दिल्ली और आस पास (Delhi and NCR) के इलाकों में मॉनसून पहुंच जाएगा और यहां भी बारिश होने लगेगी। हालांकि इसके पहले गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। क्योंकि 11 जून को प्री मॉनसून शावर यानी मॉनसून के आगमन से पहले ही फुहारें (Pre Monsoon Shower) पड़ेंगीं। 11 जून के आस पास आंधी तूफान और बारिश आने की संभावना है। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

अगले 15 दिनों तक झेलना होगा गर्मी का प्रकोप

फिलहाल दिल्ली और आस पास के इलाकों में पारा 45 डिग्री तक पहुंचा हुआ है। मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी कर दिया है। न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री तक पहुंचा हुआ है। राजस्थान (Rajasthan) और गुजरात (Gujrat) में भी गर्मी का कहर (Heat Wave) जारी है।

कर्नाटक में अटका हुआ है मॉनसून

मॉनसून के सामान्य रुटीन के मुताबिक अभी तक बादलों को कर्नाटक (Karnataka) से होते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच जाना चाहिए था। लेकिन फिलहाल मॉनसून ने आधा कर्नाटक भी पार नहीं किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अरब सागर में अभी तक मॉनसून को आगे धकेलने वाली हवाएं नहीं शुरु हुई हैं। लेकिन बंगाल की खाड़ी में मॉनसून सक्रिय होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में मॉनसून अचानक तेज गति से आगे बढ़ जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

पूर्वी इलाकों में हो रही है बारिश

जहां दिल्ली एनसीआर और राजस्थान के लोग गर्मी से तबाह हैं वहीं बिहार (Bihar) के उत्तरी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। दरअसल बिहार और उसके आस पास के इलाकों से दो टर्फ लाइनें गुजर रही हैं। जिसकी वजह से बिहार, बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। लेकिन दक्षिण बिहार के इलाकों में अभी भी उमस भरी गर्मी का दौर जारी है।
इसके अलावा पूर्वोत्तर (North East states) के राज्यों में लगातार बारिश का दौर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.