ब्रेकिंग न्यूज़ 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर जारी है सेना का कहर, इस साल 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर जारी है सेना का कहर, इस साल 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) में कश्मीरी हिंदुओं पर जुल्मों का बदला शुरु हो चुका है। सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है। जिसमें 28 पाकिस्तानी हैं।

मंगलवार की रात मारे गए दो आंतकी

कुलगाम में मैनेजर विजय कुमार के हत्यारे आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है। कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में 14 जून को जान मोहम्मद लोन और तुफैल गनई को मार गिराया गया। उनके पास से एक एके-47 रायफल, एक पिस्तौल, गोला बारुद और आतंकी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

इसमें से जान मोहम्मद लोन बैंक मैनेजर विजय कुमार(Bank Manager Vijay Kumar Murder) की हत्या में शामिल था। जिनकी हत्या 2 जून को अरेह मोहनपोरा इलाके में कर दी गई थी।

सोमवार की रात भी मारे गए थे आतंकी

इसके पहले 13 जून को श्रीनगर(Srinagar Kashmir) के बेमिना इलाके में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था। इनका नाम अब्दुल्ला गोजरी और मुसैब था। इसमें से मुसैब लश्करे तैयबा का स्थानीय कमांडर था, जबकि अब्दुल्ला गोजरी पाकिस्तानी था।
अब्दुल्ला गोजरी और मुसैब तीन आतंकियों के गुट का हिस्सा थे, जो कि 6 जून को सीमा(Indo Pak Border) पार करके भारत में घुसे थे। इन दोनों पर सुरक्षा बलों की निगाह थी। इन तीन आतंकियों में से एक आतंकी हांजला को पहले ही मार गिराया गया था। जो कि लाहौर का रहने वाला था। जबकि अब्दुल्ला गोजरी पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला था।

मारे गए सभी आतंकवादी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे और अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर हमले की योजना बना रहे थे। 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

शनिवार को तीन आतंकी ढेर

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है। 11 जून को कुलगाम और पुलवामा से तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। जिनके नाम जुनैद शीरगोजरी, फाजिल नजीर भट और इरफान मलिक थे। इनके पास से एके-47 रायफल, हथगोले और भारी मात्रा में गोला बारुद बरामद हुआ। ये सभी स्थानीय आतंकवादी थे। इसमें से जुनैद शीरगोजरी जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान रियाज अहमद की हत्या में शामिल था। जिन्हें 13 मई को शहीद कर दिया गया था।

12 जून को ही श्रीनगर के क्रिसबल पलपोरा संगम क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आतंकी आदिल पारे को मार गिराया था। जो कि जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवानों हसन डार और सैफुल्ला कादरी पर हमले का आरोपी था। आदिल ने 9 साल की एक बच्ची को भी गोली मारकर घायल कर दिया था।

अब तक मारे गए 100 आतंकवादी

साल 2022 में अब तक 100 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। जिसमें से 28 पाकिस्तानी आतंकवादी हैं। इसमें से कई आतंकी संगठनों के नामी कमांडर भी शामिल हैं। 11 मार्च को तीन जगहों पर हुई मुठभेड़ में पुलवामा, गांदरबल तथा कुपवाडा में चार आतंकियों को मार गिराया गया था। इसमें एक जैश का पाकिस्तानी कमांडर भी शामिल था। 24 अप्रैल को पुलवामा में लश्कर के पाकिस्तानी आतंकी कमांडर को मारा गया। 22 अप्रैल को कुलगाम में जैया पाक कमांडर को मारा गया। 25 मई को बारामूला में तीन पाक आतंकियों को मार गिराया गया था।

पिछले दिनों कश्मीर में हिंदू समुदाय और अप्रवासी मजदूरों पर कई हमले किए गए। जिसकी वजह से गृहमंत्री अमित शाह(Home minister Amit Shah) ने कई दौर की बैठक की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की नकेल कसनी शुरु कर दी। अब सेना(Indian Army), अर्द्धसैनिक बल और जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं और आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.