
नई दिल्ली: वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। शुक्रवार यानी 24 जून से वायुसेना में अग्निवीर बनने के इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई यानी एक महीने बाद आयोजित की जाएगी।
वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए ये हैं नियम
वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा विज्ञान विषय के साथ पास करनी जरुरी है।
-अभ्यर्थियों के लिए गणित(Mathematics), भौतिकी(Physics) और अंग्रेजी(English) में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
– 3 साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा(Engineering Diploma) वाले या 2 साल के वोकेशनल कोर्स पास छात्र भी वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
– इस पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। एप्लिकेशन फीस 250 रुपए रखी गई है।
– वायुसेना अग्निवीर(Agniveer) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर चल रहा है। जो कि शुक्रवार 24 जून सुबह 10 बजे से शुरु हो गई है।
– इस बेवसाइट पर उम्मीदवार अपनी बेसिक डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।
– इस बार की भर्ती में चुने गए अग्निवीरों की ट्रेनिंग दिसंबर से पहले शुरु हो जाएगी।
– अग्निवीरों को वायुसेना के वर्तमान रैंक से अलग एक खास रैंक दिया जाएगा।
– हर एक अग्निवीर को साल में एक महीने यानी 30 दिन की छुट्टी मिलेगी।
उम्मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए होगी. उनको वेतन और भत्ते कुछ इस प्रकार दिए जाएंगे।
– पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते
– दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते
– तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते
– चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिए जाएंगे
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा. 4 वर्षों में अग्निवीरों खाते में कुल 10.4 लाख की राशि जमा होगी। जो कि ब्याज के साथ 11.71 लाख हो जाएगी. यह निधि आयकर मुक्त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद दी जाएगी।