
नई दिल्ली: देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे अहम एजेन्सी इंटेलिजेन्स ब्यूरो (Intelligence Bureau) को नया प्रमुख मिल गया है। भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police services) के वरिष्ठ अधिकारी तपन कुमार डेका को आईबी का नया प्रमुख बनाया गया है। इसके पहले आईबी की कमान अरविंद कुमार संभाल रहे थे।
हिमाचल कैडर के अधिकारी हैं तपन कुमार डेका
तपन कुमार डेका हिमाचल कैडर के अधिकारी हैं। वह 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं।
तपन कुमार डेका मूल रूप से असम के तेजपुर के रहने वाले हैं। उनकोको असम आंदोलन का हीरो भी कहा जाता है। क्योंकि असम में हुए उग्र आंदोलन के दौरान उन्होंने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने आंदोलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिलहाल वो अतिरिक्त निदेशक का काम संभाल रहे थे। उन्होने अपना ज्यादातर समय इंटेलिजेंस ब्यूरो में बिताया है। तपन को आईबी का टॉप स्पाई भी कहा जाता है।
डेका पहले से आईबी में तैनात हैं। अभी तक वह खुफिया विभाग की अभियान शाखा के इंचार्ज के तौर पर कार्यरत थे। तपन डेका दो साल के लिए आईबी के प्रमुख के पद पर कार्य करेंगे। वह 1 जुलाई 2022 से 1 जुलाई 2024 तक आईबी प्रमुख का पद संभालेंगे।
अरविंद कुमार की जगह लेंगे तपन डेका
तपन डेका इंटेलिजेन्स ब्यूरो में अरविंद कुमार की जगह लेंगे। जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। अरविंद कुमार 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वह तपन डेका से चार साल सीनियर थे। उन्हें पहले भी दो बार सेवा विस्तार दिया जा चुका है।
कहा जा रहा है कि अरविंद कुमार को एक बार फिर सेवा विस्तार दिए जाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन उन्होंने स्वयं ही इसके लिए मना कर दिया। क्योंकि देश की इस सर्वोच्च खुफिया एजेन्सी में लगातार सेवा विस्तार दिए जाने की वजह से नीचे के अधिकारियों में असंतोष फैल रहा था।
कई और फेरबदल हुए
तपन डेका के नाम की घोषणा से एक दिन पहले 1987 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी आईबी के विशेष निदेशक स्वागत दास को हटाकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विशेष आंतरिक सुरक्षा सचिव के पद पर तैनात कर दिया गया था।
गृह मंत्रालय ने एक दूसरे आदेश के मुताबिक गुप्तचर एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) का नेतृत्व कर रहे सामंत गोयल का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्हें इसके पहले भी इसी पद के लिए सेवा विस्तार दिया जा चुका है।
इसके अलावा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी प्रमुख के पद पर पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को तैनात किया गया है। यह पद भी पिछले काफी समय से खाली था। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सीआरपीएफ के महानिदेशक जिम्मे था।