ब्रेकिंग न्यूज़ 

कन्हैया की जगह हम-आप भी हो सकते हैं, इस वहशत को रोकना होगा

कन्हैया की जगह हम-आप भी हो सकते हैं, इस वहशत को रोकना होगा

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले बेकसूर कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इन आतंकियों के चेहरे पर शर्म और पछतावे का कोई नामोनिशान नहीं हैं। बल्कि इन दोनों ने अपने क्रूर कारनामे के बाद भी एक वीडियो बनाकर अपनी करतूत पर जश्न मनाया और देश के प्रधानमंत्री को धमकी दी।

हत्यारों ने ऐलान करके कत्ल किया

हत्यारोपी मोहम्मद रियाज ने 17 जून को ही अपने इरादों का परिचय दे दिया था। उसने एक वीडियो बनाकर ऐलान किया था कि वह अपने पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों का सिर काट देगा। इसके ठीक 11वें दिन यानी 28 जून को मोहम्मद गौस के साथ मिलकर रियाज ने अपनी धमकी पूरी कर दी।

राजस्थान पुलिस ने दिखाई आपराधिक लापरवाही

मकतूल कन्हैयालाल को पहले से आशंका थी कि उनपर हमला हो सकता है। उन्हे पुलिस ने नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में बेहद चुस्ती दिखाते हुए गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में वो जमानत पर रिहा हो गए। जिसके बाद कन्हैयालाल को अलग अलग फोन नंबरों से धमकियां दी जाने लगी। अपनी जान पर खतरा देखते हुए कन्हैयालाल स्थानीय पुलिस के पास गए। लेकिन जिस पुलिस ने कन्हैयालाल को मात्र एक सोशल मीडिया कमेन्ट के आधार पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। वही पुलिस जानलेवा धमकी मिलने पर सोई रही और कन्हैयालाल की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा है कि मजहबी आतंकी मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस ने कन्हैयालाल को मार डाला।

कट्टरपंथी मौलानाओं ने भड़काया जुनून

हत्यारोपी मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस कई दिनों से कन्हैयालाल की हत्या करने की फिराक में थे। वो लगातार उनकी दुकान की रेकी कर रहे थे। कन्हैयालाल के परिवार का आरोप है कि हत्या करने वाले इन दोनों दरिंदों के पीछे पूरा ग्रुप मौजूद है। जिसकी बारीकी से पड़ताल होनी चाहिए और उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि हत्या करने वाले तो रियाज और गौस हैं। लेकिन उनका ब्रेन वाश करने वाला कोई और ही है। जो कि इस घटना मुख्य रुप से जिम्मेदार है।

इसके पहले कई ऐसे वीडियो आ चुके हैं। जिसमें राजस्थान के कई हिस्सों के कट्टरपंथी मौलाना सिर काटने की धमकियां जारी कर रहे हैं। इसमें से टोंक के एक मौलाना का वीडिया लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कि दूसरे धर्म के लोगों की गर्दन उतारने की धमकी जारी कर रहा है।

मोहम्मद रियाज और गौस ने ऐसे की हत्या

चश्मदीदों के बयानात के मुताबिक मालदास स्ट्रीट पर कन्हैयालाल की टेलरिंग की दुकान थी। धमकी मिलने की वजह से उन्होंने पिछले 6 दिनों से दुकान बंद कर रखी थी। लेकिन रोजी का एकमात्र जरिया होने की वजह से मंगलवार को उन्होंने दुकान खोल दी।

इसी बीच रियाज और गौस ग्राहक बनकर उनकी दुकान में घुस आए। रियाज नाप देने के बहाने कन्हैयालाल के बिल्कुल पास पहुंच गया और गौस वीडियो बनाता रहा। इस बीच कन्हैयालाल जैसे ही मुड़े रियाज ने पीछे से उनपर छुरे से हमला कर दिया। काउंटर से दूसरी तरफ खड़ा गौस भी हथियार निकालकर कन्हैयालाल पर टूट पड़ा। इस बीच दुकान का स्टाफ राजकुमार ने कन्हैयालाल को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसपर भी हमला करके उसे घायल कर दिया।

बुरी तरह घायल कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद दोनों हत्यारे बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

इस पूरी घटना का वीडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं-

पूरे देश में तनाव का माहौल

बेकसूर कन्हैयालाल की बेरहम हत्या से पूरा देश सदमे में है। लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। यह कभी भी गंभीर रुप ले सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। मोहम्मद गौस और मोहम्मद रिजाय ने जिस अंदाज में कन्हैयालाल की हत्या की और वीडियो जारी किया। उससे साफ लगता है कि वो दोनों पूरी तैयारी के साथ इस काम में जुटे हुए थे। इसके पीछे आतंकियों का पूरा नेटवर्क हो सकता है। इस बात की जांच करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेन्सी(NIA) की टीम उदयपुर पहुंच चुकी है।

राजस्थान सरकार हाई अलर्ट पर है। राजस्थान पुलिस की 35 कंपनियां उदयपुर पहुंच चुकी हैं। वहां इंटरनेट सेवा फिलहाल ठप कर दी गई है। लेकिन यह खबर पूरे देश में चर्चा में है। ज्यादातर लोग इसकी निंदा कर रहे हैं और आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं।

लेकिन इस तरह के आतंकियों को प्रेरणा कहां से मिलती है और कौन इनका ब्रेन वाश कर रहा है। इस बात की जांच बेहद जरुरी है। क्योंकि अगर देश में रियाज और गौस जैसे लोगों की तरह आतंकी मानसिकता पनपती रही तो फिर कोई सुरक्षित नहीं बचेगा। हिंसा की प्रतिक्रिया भी हिंसा ही होती है। ऐसे पूरे देश में आग लगने का खतरा है। आतंकियों को प्रेरणा देने वाली किताबों और मौलानाओं पर लगाम कसना जरुरी है।

 

अंशुमान आनंंद

 

 

ये भी पढ़ें- नुपुर नवीन को तो सजा दे दी, इन कट्टरपंथियों कब मिलेगी सजा

ये भी पढ़ें- जम्मू में भी कट्टरपंथी मौलाना ने मस्जिद की छत से हिंसक भाषण दिया, उसकी भाषा सुनकर आपका खून खौल उठेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.