
नई दिल्ली: उदयपुर में नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले कन्हैयालाल की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि पूर्व भाजपा नेता नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी दी गई। नवीन कुमार जिंदल वही शख्स हैं, जिन्हें हाल में बीजेपी से हटा दिया गया था। उन्होंने नुपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन किया था।
ई-मेल से दी गई धमकी
नवीन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि बुधवार की सुबह 7 बजे उन्हें तीन ई-मेल भेजे गए। जिसमें उदयपुर में कन्हैयालाल की जघन्य हत्या का वीडियो भी अटैच किया हुआ था। नवीन को कन्हैया की ही तर्ज पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
नवीन ने अपने ट्वीट के साथ ईमेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें लिखा हुआ दिखाई देता है कि ‘आतंकवादी नवीन कुमार, अब तुम्हारी बारी है। हम तुम्हारा गला बहुत जल्दी ही काटेंगे।’
नवीन कुमार पहले भी अपनी जान का खतरा जता चुके हैं। भाजपा से निकाले जाने के बाद उन्होंने अपना पता सार्वजनिक न किए जाने की भी अपील की थी। उन्होंने अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए उसे दिल्ली से बाहर भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस को दी सूचना
नवीन कुमार ने दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें मिली धमकी का संज्ञान लिया जाए। क्योंकि इसी तरह की धमकी के बाद उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की जा चुकी है। नवीन ने खुद को मिली धमकी के मामले में पूर्व दिल्ली के डीसीपी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पुलिस कमिश्नर को सूचना दी है।
फिलहाल भाजपा से निष्कासन झेल रहे हैं नवीन कुमार
पिछले दिनों ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने पर जो बवाल चल रहा था। उस मामले में नुपुर शर्मा ने गुस्से में आकर पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणियां की थी। जिसके बाद नवीन ने उनके समर्थन में तीन ट्विट किये थे। इस मामले में आलोचना होने के बाद भाजपा ने कार्रवाई करते हुए नुपुर और नवीन दोनों को पार्टी से निकाल दिया था।
ये भी पढ़ें- उदयपुर के कन्हैया की जगह हम और आप भी हो सकते हैं
लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी मजहबी कट्टरपंथियों का मन नहीं भरा। वो नुपुर और नवीन को सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। कई कट्टरपंथी मौलानाओं ने सार्वजनिक रुप से नुपुर और नवीन का गला काटने की धमकी दी है। नवीन कुमार को मेल पर दी गई धमकी इसी कड़ी का हिस्सा है। पुलिस को इसपर बेहद गंभीरता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि राजस्थान में दो हत्यारे मोहम्मद गौस और मोहम्मद रियाज एक बेकसूर कन्हैयालाल की हत्या करने में सफल हो चुके हैं। कन्हैया को भी नवीन की तरह पहले धमकी दी गई थी।