
रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को झारखंड के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग वैद्यनाथ धाम में थे। यहां भगवान शिव का आत्मलिंग स्थित है, जिसे रावण अपने साथ लंका लेकर जाना चाहता था। यहां प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए देश विदेश से आते हैं। लेकिन यहां आजादी के 75 साल बाद भी कनेक्टिविटी की समस्या थी। पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं की मुश्किल को समझा और उसे दूर कर दिया।
देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवघर एयपोर्ट का उद्घाटन किया और यहां के कोलकाता के लिए फ्लाइट को टेक ऑफ कराया। कोलकाता से देवघर पहुंची इस पहली फ्लाइट में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई श्रद्धालु सवार थे।
प्रधानमंत्री ने देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर कहा कि ‘देवघर एयरपोर्ट का सपना लंबे समय से देखा था। इस प्रोजेक्ट से झारखंड के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा। व्यापार और रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे। आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास होता है। देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।’
देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने पूरे शहर में रोड शो भी किया और लोगों से मिले-
देवघर में प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए यहां क्लिक करें-
ये है देवघर एयरपोर्ट की खासियतें
– देवघर एयरपोर्ट 654 एकड़ में बनाया गया है
-यहां 4000 मीटर से ज्यादा के इलाके में सिर्फ टर्मिनल है
– ढाई किलोमीटर लंबा रनवे है
– यात्रियों के आगमन के लिए 2 प्वाइंट हैं
– 6 चेकइन प्वाइंट्स बनाए गए हैं
– 200 यात्रियों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है
-देवघर एयरपोर्ट की लागत 401 करोड़ रुपए आई है
झारखंड को उपहार में अरबों की परियोजनाएं
पीएम मोदी ने अपने झारखंड दौरे में वहां के निवासियों को सिर्फ देवघर एयरपोर्ट का ही उपहार नहीं दिया बल्कि 10270 करोड़ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया-
– पीएम ने देवघर एम्स के नए 250 बेड का ऑनलाइन उद्घाटन किया
– सड़क परिवहन और राजमार्ग के 8 प्रोजेक्ट का उद्घाटन
– रेलवे के 3 प्रोजेक्ट की शुरुआत
– पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के एक प्रोजेक्ट का उद्घाटन
– 39 करोड़ रुपए के बाबा वैद्यनाथ धाम विकास प्रोजेक्ट की शुरुआत
पीएम के स्वागत के लिए लगी होड़
झारखंड में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने और राज्यपाल रमेश बैस के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत हजारो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मुख्यमंत्री सोरेन ने प्रधानमंत्री को शॉल और वैद्यनाथ धाम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रीवैद्यनाथ महात्म्य पुस्तक, भागलपुरी चादर और चांदी से बना बाबा वैद्यनाथ के ज्योतिर्लिंग का प्रतीक सौंपा।
ये भी पढें- तेलंगाना में पीएम मोदी का विजय संकल्प
ये भी पढ़ें- देश की जरुरतों के मुताबिक हो बच्चों की शिक्षा- पीएम मोदी