ब्रेकिंग न्यूज़ 

संसद में भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

संसद में भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। सोमवार को राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण हुआ। लेकिन इसके बाद महंगाई को लेकर विपक्ष ने भारी हंगामा मचाया। लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद तख्तियां लेकर पहुंच गए। जिसपर महंगाई के विरोध में नारे लिखे हुए थे।

लोकसभाध्यक्ष की अपील अनसुनी

विपक्ष (Opposition) ने महंगाई और बढ़ती जीएसटी को लेकर लोकसभा (Loksabha) में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसद फ्लैक्स बोर्ड और तख्तियां लेकर सदन के अंदर घुस आए। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसपर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वो सांसदों से तख्तियां लाना बंद करने का आग्रह करते हैं। सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है।

ओम बिरला ने सांसदों को चेतावनी देते हुए भी कहा कि कोई भी सदस्य सदन के अंदर तख्तियां लेकर आएगा तो उसे सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। इसके बावजूद लोकसभा में हंगामा बंद नहीं हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को समझाते हुए कहा कि इस देश के लोग सदन को चलते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन कोई भी मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र का मंदिर है। ये सदस्यों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो सदन की मर्यादा को बनाए रखें। लेकिन विपक्षी सांसदों का शोरगुल बंद नहीं हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

राज्यसभा में भी बवाल

उच्च सदन कहे जाने वाले राज्यसभा (Rajyasabha) में भी विपक्ष के सांसदों ने भारी हंगामा किया। महंगाई, पेट्रोल-डीजल-एलपीजी की बढ़ती कीमतों और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी (GST) जैसे कई मुद्दों पर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया। सदन (Parliament) का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था, जो 12 अगस्त तक चलेगा। लेकिन इस दौरान विपक्षी सांसदों के शोरगुल से भारी सदन की कार्यवाही में भारी मुश्किल आ रही है।

चार सांसद हुए निलंबित

लोकसभा में हंगामा मचाने की वजह से कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Manickam Tagore), ज्योतिमणि (Jothimani), राम्या हरिदास (Ramya Haridas) और टीएन प्रतापन (TN Prathapan) को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। यह सभी लोग नारेबाजी कर रहे थे और हाथ में प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ने इन सभी को समझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन यह सभी सांसद अपनी करतूतों से बाज नहीं आए। जिसके बाद उन्हें निलंबित करना पड़ा। इन सभी कांग्रेसी सांसदों को नियम 374 के तहत सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें- पहले से ही थी मॉनसून सत्र में हंगामे की आशंका 

Leave a Reply

Your email address will not be published.