
पटना: बिहार में मजहबी कट्टरपंथियों की रीढ़ तोड़ने का काम लगातार जारी है। बिहार के कई इलाकों में संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकानों पर लगातार छापा डाला जा रहा है।
बिहार के 6 जिलों में रेड
राष्ट्रीय जांच एजेन्सी(NIA) ने बिहार में आतंकी गतिविधियों पर तेजी से एक्शन लिया है। बिहार के पटना, दरभंगा, मोतिहारी नालंदा, अररिया और मधुबनी में सुबह 6 बजे से एनआईए की टीम छापेमारी में जुटी रही। उनके साथ स्थानीय पुलिस की टीमें भी थीं। ये कार्रवाई पीएफआई के गिरफ्तार किए गए अतहर और जलालुद्दीन नाम के संदिग्ध आतंकियों की निशानदेही पर की गई। एनआईए की टीमों ने आतंकियों के सहयोगियों को संभलने का मौका दिए बगैर गुरुवार 28 जुलाई की सुबह से ही छापेमारी शुरु कर दी।
पीएफआई के इन ठिकानों पर शिकंजा
बिहार में केरल के संदिग्ध कट्टरपंथी संगठन पीएफआई ने पूरा नेटवर्क फैला रखा है। जिसकी कड़ियां एनआईए तलाश रही है। NIA की टीम गुरुवार की सुबह पूर्वी चंपारण में मोतिहारी के चकिया पहुंची। जहां के कुअवां गांव स्थित पीएफआई के जनरल सेक्रेटरी रियाज मारुफ उर्फ बब्लू के घर पर एनआईए अधिकारियों ने तलाशी ली।
रियाज अभी भी फरार है। इस गांव में रियाज का पैतृक मकान है। रियाज PFI का मास्टर ट्रेनर हैं। उसका छोटा भाई पास के मदरसे में पढ़ाता है। मोतिहारी में हुई रेड में कुछ बैनर और कागजात मिले, जिसे टीम अपने साथ ले गई।
उधर दरभंगा में भी PFI के सदस्यों के घर NIA अधिकारियों ने छापेमारी की। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार में नूरुद्दीन जंगी और सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में मो. मुस्तकिम और मो. सनाउल्लाह के घर छापेमारी की गई। नूरुद्दीन जंगी की गिरफ्तारी पहले ही लखनऊ से हो चुकी है। एनआईए ने संदिग्ध आतंकियों के रिश्तेदारों से पूछताछ की। नूरुद्दीन के घर से NIA की टीम एक काला बैग अपने साथ ले गई है।
दरभंगा में एनआईए की टीम ने तीन भागों में बंटकर छापेमारी की। जिसमें दो डीएसपी रैंक के अधिकारियों सहित 21 अधिकारी शामिल हैं।
इसके अलावा बिहार शरीफ मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र महुआ टोला, लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर मो.असगर अली (Md. Asgar Ali) और बिहार थाना क्षेत्र के ही गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में एनआईए की टीम ने छापेमारी की।
नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के नदी मोड़ स्थित असगर अली के घर भी NIA की रेड पड़ी। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। जांच अधिकारियों की टीम ने घर के सभी लोगों से पूछताछ की।
पटना में फुलवारी शरीफ के नया टोला इलाके में PFI के संरक्षक अतहर परवेज के घर दोबारा छापा डाला गया। NIA की टीम पूरे घर की छानबीन कर रही है। NIA की टीम अतहर परवेज की कुंडली खंगालने में जुटी है। अतहर पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। उसको 11 जुलाई को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में पटना पुलिस ने पकड़ा था।
उधर मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र को मकिया गांव में NIA ने मोहम्मद तौसीफ के घर भी छापा मारा। तौसीफ अब तक पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। तौसीन पीएफआई के मिथिलांचल का अध्यक्ष है। मकिया गांव स्थित अपने घर पर मो. तौसीफ पीएफआई का झंडा भी लगाता है।
गज़वा ए हिंद की योजना
बिहार के आतंकवादी एक संगठित माफिया समूह की तर्ज पर काम कर रहे थे। उनका उद्देश्य गजवा ए हिंद यानी भारत में इस्लामी साम्राज्य की स्थापना करना था। पटना पुलिस ने पिछले दिनों फुलवारी शरीफ से जिस शख्स मार्गूब उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया था। वह ‘गजवा-ए-हिंद’ नामक व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप चलाता था। वह पाकिस्तान और बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के संपर्क में था। वह उन सभी से हर रोज कोडवर्ड में बातचीत करता था। बिहार से गिरफ्तार पीएफआई के आतंकवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना का दौरा किया। इस दौरान जांच एजेंसियों को प्रधानमंत्री के दौरे के बीच दंगा कराने की साजिश के बारे में पता चला। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ में पूरे बिहार में फैले आतंकवाद के मॉड्यूल का खुलासा हुआ।