
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। जबकि लश्करे तैयबा के के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
आतंकी ने शुरु की थी गोलीबारी
बारामूला जिले के क्रीरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादी छिपे हुए थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी शुरु कर दी। जब सुरक्षा बल आतंकियों के छिपने की जगह के बिल्कुल करीब पहुंच गए तो घबराए आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया।
यह घटना शनिवार 30 जुलाई को सुबह की है। आतंकियों की घेराबंदी सुबह ही शुरु हो गई थी। कुछ घंटे बाद मुठभेड़ शुरु हो गई। जिसमें आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। साल 2022 में अभी तक 126 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादी
बारामूला में हुई मुठभेड़ के बाद जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लश्करे तैयबा को दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकियों के नाम तालिब अहमद शेख और शमीम अहमद हैं। यह दोनों कुपवाड़ा के ही रहने वाले हैं। इन आतंकियों के छिपने के ठिकाने के बारे में खुफिया सूत्रों ने जानकारी प्रदान की थी। जिसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रुप से ऑपरेशन चलाकर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
शमीम और तालिब दोनों ही हाइब्रिड आतंकवादी हैं। यानी वह रिहायशी इलाकों में अपनी पहचान छिपाकर रहते थे। जबकि मौका मिलते ही हथियार उठाकर वारदात कर देते हैं। हाइब्रिड आतंकवादी दूसरे आतंकियों की तरह खुलेआम घोषणा करके आतंकवादी नहीं बनते हैं। यह अपनी आतंकी पहचान छिपाकर आम नागरिक के तौर पर समाज में रहते हैं। हाइब्रिड आतंकवादी ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। क्योंकि उनकी पहचान सुरक्षा बलों को नहीं होती और वह समाज का हिस्सा बनकर रहते हैं।
गिरफ्तार किए गए इन दोनों आतंकवादियों के पास से के पास से चार पिस्तौल, आठ पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल की 130 राउंड गोलियां और 10 हथगोले बरामद किए गए हैं।