ब्रेकिंग न्यूज़ 

एशिया में जंग की आहट, हमले की तैयारी में जुटा चीन

एशिया में जंग की आहट, हमले की तैयारी में जुटा चीन

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि एशिया में जंग की तैयारी शुरु हो गई है। चीन ने ताइवान पर हमले के लिए अभ्यास शुरु कर दिया है। भारत के बिल्कुल पड़ोस में यह आशंकित जंग पूरे महाद्वीप के लिए खतरे की घंटी है।

ताइवान को डरा रहा है चीन

चीन की सेना लगातार अपने छोटे से पड़ोसी देश ताइवान की सीमा के करीब युद्ध अभ्यास करके उसे डराने की कोशिश कर रही है। अमेरिकी युद्ध विशेषज्ञ और ह्वाइट हाउस के पूर्व सलाहकार डेविड ओचमानेक ने मीडिया को जानकारी दी है कि चीन ने ताइवान पर युद्ध थोपने की तैयारी शुरु कर दी है।

ओचमानेक का मानना है कि अगर चीन ने ताइवान के खिलाफ युद्ध शुरु किया तो अमेरिका को भी उसमें उलझना पड़ेगा। क्योंकि ताइवान के खिलाफ चीन मिसाइल हमले करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में ताइवान से किए गए अपने वादे के मुताबिक अमेरिका को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ेगी। ऐसे में चीन अमेरिकी ठिकानों के खिलाफ भी हमले कर सकता है। ओचमानेक ने आशंका जाहिर की है कि चीन, ताइवान और अमेरिका के इस युद्ध में ड्रोन्स का जमकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

चीन ने तैनात की हजारों मिसाइलें

अमेरिकी रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंद-प्रशांत इलाके में हमले के लिए चीन ने लगभग 2 हजार मिसाइलों की तैनाती कर दी है। ये सभी क्रूज मिसाइलें हैं, जिनकी मारक क्षमता 1800 किलोमीटर तक है। छोटी दूरी की ये मिसाइलें बेहद घातक हैं और बेहद सटीक निशाना लगाती हैं। चीन के पास इस समय ऐसी ताकतवर क्रूज मिसाइलों का जखीरा मौजूद है।

चीन अगर अमेरिका के खिलाफ जंग की शुरुआत करता है तो अमेरिका के पास चीन को हराने के लिए सिर्फ कुछ दिनों का समय होगा। इस जंग को रूस-यूक्रेन की तरह महीनों नहीं खींचा जा सकता है। क्योंकि चीन अपनी मिसाइलें तैनात कर चुका है। जो कि पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं।

पूरी तैयारी में है चीन

ताइवान की सीमा के पास चीन की सेना जबरदस्त युद्धाभ्यास करने में जुटी हुई है। चीन ये दिखाना चाहता है कि वह वह हमले के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन की सेना ने जवाबी कार्रवाई में अपने नुकसान को झेलने की भी तैयारी कर ली है। जिसको लेकर उसने मेडिकल एक्सरसाइज की है। चीन ने मिलिट्री ड्रिल के दौरान मेडिकल एक्सरसाइज की है, जिसमें घायल सैनिकों के इलाज की प्रैक्टिस की गई है।

चीन की सेना ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें घायल होने पर चीनी सैनिकों को अस्पताल ले जाने की एक्सरसाइज की जा रही है। चीन इस वीडियो के जरिए ये दिखाना चाहता है कि हि वह मरने-मारने के लिए तैयार है।

चीन की मेडिकल युद्ध एक्सरसाइज का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- चीन का संकट बन सकता है दुनिया की मुसीबत

Leave a Reply

Your email address will not be published.