
पटना: बिहार में बड़ा उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
राज्यपाल से मुलाकात में दिया इस्तीफा
नीतीश कुमार मंगलवार 9 अगस्त को शाम 4 बजे राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मुलाकात करने पहुंचे और अपना इस्तीफा दे दिया। नीतीश ने ऐलान किया है कि वह अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जदयू के सभी विधायक और सांसद इस फैसले के साथ हैं। उन सभी से पहले चर्चा की जा चुकी है। नीतीश के मुताबिक राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
नीतीश थामेंगे लालटेन
नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया है कि वह लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की और कहा कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन हासिल है। वह राजद के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
तेजस्वी से मिलने पहुंचे नीतीश
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंचे। जहां पर राजद मुखिया तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात हुई। नीतीश कुमार के सात उनके खास सहयोगी ललन सिंह भी साए की तरह साथ थे।
नीतीश से मुलाकात से पहले तेजस्वी ने अपने विधायकों के साथ बैठक की थी। जिसमें राज्य के नए घटनाक्रम पर चर्चा हुई। नीतीश कुमार ने भी अपने विधायकों के साथ चर्चा की थी। जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा को धोखेबाज बताया।

फाइल फोटो
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें
नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय जनता दल में खुशी की लहर है। राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं को लग रहा है कि नीतीश के बाद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का पद मिल सकता है।
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक ट्विट करके कहा है कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेनधारी’। रोहिणी के इस ट्वीट की वजह से राजद कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है।
तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की खबरें इसलिए भी आ रही हैं क्योंकि इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी को मुलाकात के लिए नहीं बुलाया। बल्कि खुद उनसे मुलाकात करने के लिए राबड़ी देवी के आवास पर गए।
ये भी पढ़िए- कुछ इस तरह तेजस्वी की लालटेन छोड़कर भाजपा के साथ आए थे नीतीश