ब्रेकिंग न्यूज़ 

कश्मीर के बडगाम से दो आतंकियों का खात्मा, पुलवामा से मिला विस्फोटक

कश्मीर के बडगाम से दो आतंकियों का खात्मा, पुलवामा से मिला विस्फोटक

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

कश्मीरी हिंदुओं के हत्यारे थे आतंकी

सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी करके तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सुरक्षाबलों का सामना आतंकियों से हो गया। इन आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वांछित आतंकवादी लतीफ राठेर समेत लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में घेर लिया गया। इसमें से दो आतंवादी मार गिराए गए।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि मुठभेड़ में आतंकवादी लतीफ राठेर समेत आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया। आतंकवादी लतीफ, राहुल भट और अमरीन भट समेत कई नागरिकों की हत्या में शामिल था।

राहुल भट (Rahul Bhatt) की जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम जिले में चडूरा शहर में 12 मई को तहसील कार्यालय के भीतर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके कुछ दिन बाद लश्कर के आतंकवादियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की बडगाम जिले के चडूरा में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलवामा से बड़ी साजिश का पर्दाफाश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने शहर में सर्कुलर रोड पर तहाब क्रॉसिंग के पास 25-30 किग्रा आईडीडी बरामद कर लिया। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया, ”पुलवामा पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों ने बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। मामले में जांच की जा रही है। आईईडी को यहां तक पहुंचाने वाले और यहां से आईईडी उठाने के लिए आने वालों की तलाश की जा रही है। हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है।”

पुलवामा में पहले भी हो चुका है हमला

पुलवामा में तीन साल पहले 14 फरवरी 2019 को आईईडी का हमला हो चुका है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

इस घटना के बाद पुलवामा में आईईडी विस्फोटक मिलने की यह दूसरी घटना है।

ये भी पढ़ें- आतंकियों के डर से कश्मीर से पलायन करने लगे हैं हिंदू

Leave a Reply

Your email address will not be published.