ब्रेकिंग न्यूज़ 

आबकारी नीति के तहत मनीष सिसोदिया पर सीबीआई जांच

आबकारी नीति के तहत मनीष सिसोदिया पर सीबीआई जांच

नई दिल्ली में शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और 30 अन्य स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ और बेंगलुरु आदि स्थानों पर सीबीआई ने छापा मारा और वहां से बरामद किए हुए दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक रिकार्डों को खंगाला जा रहा है। इस मामले में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। एफ आई आर में कंपनियों और उनके डायरेक्टर्स को भी आरोपी बनाया गया है जिन्हें नई एक्साइज नीति में फायदा पहुंचाया गया था। यह एफआईआर 120 बी, 477 ए, और सेक्शन 7 के तहत दर्ज की गई है इस नीति के तहत शराब की दुकान के लाइसेंस निजी कारोबारियों को सौंपे गए थे।

मामला

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा करने से पहले राष्ट्रपति से मंजूरी ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की इजाजत के बाद सीबीआई ने 17 अगस्त को एफ आई आर दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के मुख्य सचिव ने 8 जुलाई 2022 को अपनी एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जीएनसीटीडी एक्ट 1991 का उल्लंघन सामने आया है। टेंडर में लाइसेंस धारियों को गलत तरह से लाभ पहुंचाया गया है मुख्य सचिव की रिपोर्ट को एलजीऔर मुख्यमंत्री दोनों को भेजा गया जिसमें कहा गया कि राजनीतिक स्तर पर वित्तीय लेनदेन के संकेत मिले हैं।

आरोप

आरोप है कि शराब बेचने का लाइसेंस हासिल करने वालों को टेंडर जारी होने के बाद भी गैरवाजिब लाभ पहुंचाया गया। जिससे सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ा।यह नीति शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से लाई गई थी। रिपोर्ट में एक्साइज विभाग द्वारा शराब बिक्री का लाइसेंस हासिल करने वालों को 144.36 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस माफ किए जाने पर भी सवाल उठाया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट जोन में सबसे कम बोली लगाकर लाइसेंस हासिल करने के बाद जब एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) नहीं मिला तो 30 करोड़ रुपये लौटाए गए। जो आम जनता के टैक्स का दुरुपयोग कर अपना और अपने सहयोगियों का मुनाफा कर राजनीति में पैर जमाने के लिए पैसों का संग्रह कर दूसरे राज्यों में चुनाव जीतने के लिए इन पैसों का उपयोग करने की पूरी प्लानिंग थी। एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को विशेषज्ञों की समिति के आधार पर 17 नवंबर 2021 को लागू किया गया था और इसके तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटकर 849 निजी खुदरा शॉप्स के लिए लाइसेंस जारी किए गए थे। इसके अलावा साल में ड्राईडे को 21 से घटाकर तीन किया गया साथ ही, होटलों के बार और रेस्टोरेंट को रात 3:00 बजे तक खुलने की मंजूरी दी गई और शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई। दिल्ली को दारु में डुबा दिया जहां एक ओर दिल्ली सरकार महिलाओं की हितैषी बनने का ढोंग करती है वहीं दूसरी ओर उनके उत्पीडऩ का सबसे बड़ा कारण बन रही है। दिल्ली की गलियों में रात के तीन बजे तक शराब परोसा जाना किसी के भी हित में नहीं है। युवाओं को रोजगार के बदले नशा बांट कर उनके भविष्य के साथ खेल रही है केजरीवाल सरकार।

उपमुख्यमंत्री द्वारा केंद्र पर साजिश के आरोप

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने यहां सीबीआई छापे के अगले दिन मीडिया के सामने आए। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को रोकने के साजिश के तहत मेरे घर पर छापेमारी की गई है। केंद्र सरकार की चिंता अरविंद केजरीवाल हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प के रूप में उभरे हैं। 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा। सिसोदिया ने दावा किया कि दो-चार दिन में यह लोग मुझे गिरफ्तार कर लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके पार्टी के कुछ विधायकों को पार्टी छोडऩे और भाजपा में शामिल होने के लिए बीजेपी द्वारा 20-20 करोड़ का ऑफर दिया गया है। आगे, मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र हमारी सरकार द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अच्छे कामों से परेशान हैं इसलिए दोनों विभागों के मंत्रियों को निशाना बनाया गया है बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मई से जेल में हैं दूसरी ओर रेड के बाद सिसोदिया के जेल जाने की आशंका जताई जा रही है। रेड के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि कोई भी छापेमारी उनकी पार्टी को देश के लोगों के लिए अच्छा काम करने से नहीं रोक सकते उन्होंने कहा कि हमें हमारे मिशन के रास्ते में कई बाधाएं पैदा होंगी पहले भी छापे मारे गए लेकिन कुछ भी नहीं निकला और इस बार भी कुछ नहीं निकलेगा हम सीबीआई का पूरा सहयोग करेंगे।

बीजेपी का सिसोदिया पर तंज

दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीबीआई जांच के डर ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को सीबीआई छापों को शिक्षा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों से जोडऩे के लिए मजबूर किया है यह शिक्षा के बारे में नहीं बल्कि आबकारी नीति के बारे में है। आबकारी नीति में भ्रष्टाचार ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का असली चेहरा उजागर कर दिया है। आम आदमी पार्टी पर यह भ्रष्टाचार का पहला मामला नहीं है देश में शराब की दुकानों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सरकार को रेवड़ी और बेवड़ी की सरकार बताया और शराब घोटाले में सिसोदिया का नाम आने पर तंज कसते हुए कहा कि मनीष की स्पेलिंग की जगह मनी शाह हो गई है।

इस तरह दिल्ली में आप नेता मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे के साथ ही राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का एक नया दौर चल पड़ा है जिसका अंत सीबीआई की जांच में आए  फैसले के बाद ही सत्य पर से पर्दा उठेगा जिसके बाद मनीष सिसोदिया कितने ईमानदार और कितने भ्रष्ट हैं इसकी भी पुष्टि हो जाएगी जो उनके राजनीतिक करियर का भविष्य तय करेगी और एक नए अध्याय की शुरूआत होगी या अंत यह काल के गर्भ में छिपा हुआ है।

 

प्रेरणा कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.