ब्रेकिंग न्यूज़ 

9 सितंबर की सभी बड़ी खबरें पढ़िए एक क्लिक में

9 सितंबर की सभी बड़ी खबरें पढ़िए एक क्लिक में

महारानी एलिजाबेथ के निधन पर पीएम मोदी का शोक संदेश 

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह हमारे समय की कद्दावर हस्ती थीं। वह एक ऐसी दिग्गज थीं, जिन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 70 साल तक शासन करने के बाद गुरुवार को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। पीएम मोदी ने 2015 और 2018 में रानी के साथ अपनी “यादगार” बैठकों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उनकी गर्मजोशी और दया को कभी नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। मैं हमेशा उस इशारे को संजो कर रखूंगा।”

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद विश्वभर में दुख का माहौल है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी की जंग 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में यूपी में माफिया राज को खत्म करके प्रदेश को दंगामुक्त बनाया गया है, अब उसी तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू होगी। भ्रष्टाचारियों की 7 पीढ़ियों की संपत्ति जब्त करके उसका इस्तेमाल गरीबों के हित में किया जाएगा। सीएम योगी आज जौनपुर में जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जौनपुर जिले के लिए 258 करोड़ की 116 परियोजनाओं की शुरुआत की।

योगी ने कहा कि 2017 के पहले की सरकारों के ‘जीन’ में भ्रष्टाचार शामिल था। तब अपने ठेकेदारों और गुर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी योजनाएं बनाई जाती थीं। हर ‘काम’ का ‘दाम’ पहले से तय होता था। सत्तापोषित भ्रष्टाचार का यह रैकेट घुन की तरह पूरे प्रदेश की व्यवस्था को खोखला कर रहा था। लेकिन आज परीक्षाएं हों या नियुक्तियां, सबमें शुचिता और पारदर्शिता है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को मिल रहा है।

ममता बनर्जी ने ठोंकी ताल 

ममता बनर्जी ने कहा है कि नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन और मैं वादा करते हैं कि हम साथ मिलकर बीजेपी को 2024 लोकसभा चुनाव में 100 सीटों पर रोक देंगे।’ पश्चिम बंगाल में 42, बिहार में 40, उत्तर प्रदेश में 80 और झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं। ममता ने कहा कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के बाद ‘खेला होबे’ का अगला सीजन बंगाल से शुरू होगा। बीजेपी को अपनी 300 सीटों पर गर्व है। लेकिन 1989 में लोकसभा चुनाव हारने से पहले राजीव गांधी के पास 400 सीटें थीं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ममता ने कहा, ‘मन की बात अब मन की व्यथा में बदल जाएगा।’

भारतीय सेना का पराक्रम

भारतीय सेना ने एक्स गगन स्ट्राइक एक्सर-साइज नाम से एक बड़ा एयरबोर्न इंसर्शन एंड कॉम्बैट ड्रिल किया है। पंजाब के पटियाला में सैन्य बलों और हेलीकॉप्टरों ने एक अभ्यास किया, जिसमें भारतीय सेना का दुश्मन के इलाके में प्रवेश दिखाया गया। पश्चिमी कमान ने एक ट्वीट में कहा, “पूर्व गगन स्ट्राइक ने दुश्मन के इलाके के अंदर स्ट्राइक बलों का समर्थन करने के लिए हैशटैग हेली-बोर्न-ऑप्स में आर्मी एविएशन के साथ जमीनी बलों के संयुक्त अभियानों का अभ्यास किया। रात में अभियान के तहत अटैक हेलीकॉप्टरों का संचालन किया गया।” उन्होंने कहा, “अभ्यास युद्धक तत्वों के बीच तालमेल हासिल करता है और इसका उद्देश्य भारतीय सेना की बेहतर आक्रामक क्षमता को बढ़ाना है।”

चीनी सेना की वापसी

भारत और चीन की सेनाओं ने बृहस्पतिवार को घोषणा की है कि उन्होंने पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग से पीछे हटना शुरू कर दिया है। दोनों सेनाओं के इस कदम से पेट्रोलिंग प्वाइंट -15 क्षेत्र में दो साल से अधिक समय से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो जाएगा। दोनों सेनाओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पीछे हटने की प्रक्रिया की शुरुआत…. जुलाई में हुई 16वें दौर की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता का परिणाम है। ‘भारत-चीन के बीच 16वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बैठक में बनी सहमति के अनुसार, 8 सितंबर 2022 को गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र से भारतीय और चीनी सैनिकों ने समन्वित एवं नियोजित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया है जो सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता के लिए अच्छा है।’

उज्बेकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात होने वाली है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। इसके पहले दोनों देशों ने सीमा पर तनाव कम करना शुरु कर दिया है।

हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल

हिजाब बैन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से अहम सवाल किया है कि मुस्लिम महिलाओं के लिए हिजाब कैसे अनिवार्य हो गया है। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि इस्‍लाम के पांच मूल सिद्धांतों- नमाज, हज, रोजा, जकात और ईमान का पालन अनिवार्य नहीं है। इसपर अदालत ने हिजाब के बारे में सवाल किया। जस्टिस हेमंत गुप्‍ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने फातमा बुशरा नाम की याचिकाकर्ता के वकील मोहम्‍मद निजामुद्दीन पाशा से यह सवाल किया। पाशा यह समझा रहे थे कि इस्‍लाम में अपने अनुयायियों के पांच मूल सिद्धांतों का पालन कराने की जबर्दस्‍ती नहीं है। पाशा ने कहा कि इन सिद्धांतों का उल्‍लंघन करने पर कोई सजा नहीं मिलती। पाशा ने दलीलें पेश करते हुए कहा कि ‘सिद्धांतों का पालन करने की बाध्यता नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि ये इस्लाम में जरूरी नहीं हैं। कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब के बारे में फैसला करते हुए कहा था कि हिजाब इस्लाम में एक जरूरी प्रथा नहीं है और इसलिए इसे शैक्षणिक संस्थानों में बैन किया जा सकता है।’ जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है। इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की है।

 आम आदमी पार्टी विधायक पर छापा

पंजाब के अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत गज्जनमाजरा के ठिकानों पर ED की रेड 14 घंटे चली। जिस दौरान ED ने 32 लाख रुपए कैश रिकवर किया। जिसे ED अपने साथ ले गई। इसके अलावा गज्जन-माजरा और उनके भाई का मोबाइल भी ED ले गई है। ED ने उनके घर, स्कूल और फैक्ट्री से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। 14 अफसरों ने उनके यहां रेड की। ED के अफसरों ने विधायक गज्जनमाजरा और भाई के बयान भी दर्ज किए। वहीं MLA जसवंत गज्जनमाजरा ने कहा कि वह किसी तरह के दबाव में नहीं आएंगे। उनसे बरामद रुपया कारोबार की पेमेंट थी। अक्सर घर में कैश पड़ा रहता था। वह ED की जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

Jaswant Singh Gajjanamajra of AAP , MLA from Amargarh Vidhan Sabha showing the affidavit of one rupee salary and pension outside the Vidhan Sabha on Tuesday. Tribune Photo Pradeep Tewari

आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह सिर्फ एक रुपया वेतन लेंगे। पंजाब के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान को हराया था।

यूपी में लव जिहाद

यूपी के बांदा में पुलिस ने एक लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने बांदा के रहने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 2 महिलाएं भी शामिल हैं। इनके चंगुल से पुलिस ने एक युवती को भी सकुशल बरामद किया है। जावेद नाम का एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप करता रहा बाद में उसे बहलाकर अपने परिवार और दूसरे लोगों के साथ मिलकर युवती पर मुसलमान बना कर शादी करने का दबाव बनाता रहा। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते यह सभी दबोच लिए गए और पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में जावेद की मां बेबी और बहन इशरत सहित परिवार के लोगों सहित कुछ लोग बाहर के भी शामिल थे। ये सभी एक प्लानिंग के तहत युवती को कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और झांसी लेकर गए थे। इस दौरान वे युवती को धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवाश कराने के मकसद से एक दरगाह में भी ले गए थे। इसके अलावा जब ये लोग युवती को हैदराबाद ले जाने की फिराक में थे तो इसी दौरान पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। इस मामले में एक आरोपी अभी तक फरार है।

मस्जिद से शोभायात्रा पर पथराव

बिहार के सीवान में शोभायात्रा पर मजहबी कट्टरपंथियों ने पथराव किया है। जिसकी वजह से दो समुदायों में तनाव बढ़ गया है। 8 सितंबर की देर शाम महावीरी अखाड़ा शोभायात्रा पर कट्टरपंथियों ने पथराव किया। जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। पथराव में दोनों पक्ष से 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि 9 पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस पथराव का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मजहबी कट्टरपंथी मस्जिद पर चढ़ कर शोभायात्रा पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आस-पास के घरों की महिलाएं भी पत्थर फेंकती दिख रही है। जिसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भी पथराव शुरु कर दिया। एक दुकान में भी आग लगा दी गई। इस मामले में दोनों पक्षों से दर्जनों भर से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

आसिफ पर सख्त ICC

पाकिस्तान क्रिकेटर आसिफ अली को ‘दबंगई’ दिखाना महंगा पडे़गा। उसके खिलाफ ICC ने कड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच के दौरान888 झगड़े के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। आईसीसी के बयान के अनुसार अली ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है। वहीं फरीद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर , मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.