
राष्ट्रपति कलाम के गुजरते ही जहां देश शोक में डूब गया वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी लोगों की आंखों में उभर आईं। आए भी क्यों न! मैडम चाहती हैं कि जब वह महाराष्ट्र के बाहर हो तो सरकार उन्हें गाड़ी उपलब्ध कराए और केन्द्रीय गृहमंत्रालय है कि मान ही नहीं रहा। एक कलाम साहब थे, जो एक झोला लेकर राष्ट्रपति भवन आए थे और झोला लेकर ही बाहर निकल आए। वहीं एक मैडम है कि जाते समय रायसीना हिल का कालीन भी नहीं बख्शा। अब मैडम है कि कार मांग रही हैं।