ब्रेकिंग न्यूज़ 

आईपीएल नीलामी: इंगलैंड के सैम करेन ने रचा इतिहास

आईपीएल नीलामी: इंगलैंड के सैम करेन ने रचा इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की नीलामी बीते शुक्रवार को कोच्ची में समाप्त हुई । छह घंटों से अधिक चली इस नीलामी में कुल 87 स्लाट्स भरने थे जो कि भरे जा चुके हैं। इस बार की आईपीएल नीलामी ने आज तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

शुक्रवार की दोपहर हुई इस नीलामी में सबसे पहले 2 करोड़ बेस प्राइज के बल्लेबाजों की बोली लगी। जिसकी शुरुआत हैदराबाद की टीम ने हैरी ब्रुक को खरीद के की, जो कि 13.5 करोड़ में बिके। बता दे कि इस साल के ऑक्शन में विदेशी मूल के सभी खिलाड़ियों पर पैसे की बारीश जम कर हुइ।

विदेशी मूल के खिलाड़ियों में सबसे मंहगे खिलाड़ी की बात करें तो जान लेते हैं कि सबसे मंहगे खिलाड़ी कौन बिके – जी बता दी इस सूची में सबसे उपर –

इंगलैंड के सैम करेन रहे जिन्हें पंजाब की टीम ने कुल 18.50 करोड़ में खरीदा जो कि आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे। बोली के शुरुआत में कर्रन को खरीदने की होड़ में मुंबई औऱ चेन्नई की टीम थी परन्तु अंत में पंजाब की धमाकेदार एंट्री के बाद मुंबई इस दौड़ से बाहर हो गई, अंत में कर्रन पंजाब की टीम में बिके, जिनसे बीते टी20 विश्व कप के अपने फार्म को बरकरार ऱखने की उम्मीद की जा रही है।

इस तालिका में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन रहे जिन्हें आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा। पोलार्ड जैसे धमाकेदार ऑलराउंडर के जाने के बाद मुंबई को ग्रीन के जैसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज की जरुरत थी।

इस सूची में अगले सबसे महंगे खिलाड़ी इंगलैड के आलराउंडर बेन स्टोक्स रहे, जी हां बता दें स्टोक्स इससे पहले आइपीएल में राजस्थान की टीम में थे, पर इस बार हुई नीलामी में स्टोक्स को आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई ने कुल 16.25 करोड़ की राशि दे कर अपनी टीम में उन्हे शामिल किया।

जी हां 16 करोड़ की राशि देकर इस बार वेस्टइंडिज खिलाड़ी निकलस पुरन को लखनऊ की टीम ने अपने दल में शामिल किया। बल्लेबाजों में भारत की ओर से मयंक अग्रवाल 8.25 करोड़ में हैदराबाद की टीम में शामिल हुए।

नीलामी में होल्डर राजस्थान, क्लासेंन दिल्ली, फिलीप साल्ट दिल्ली, वी.शर्मा हैदराबाद, के.एस भारत गुजरात की टीम में बिके । वहीं एक ओर भारत के तेज गेदबाजों में से एक शिवम मावी गुजरात की टीम में पूरे 6 करोड़ रुपये में बिके। मुकेश कुमार को दिल्ली की टीम नें पुरे 5.50 करोड़ में खरीदा, विल जैक्स को 3.20 करोड़ की मुल्य देकर बैंगलोर की टीम ने अपने दल में शामिल किया।

ना बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में प्रियम गर्ग, जार्डन, सकिब अल हसन, डेविड मलान, रुसो, जो रुट, एडम जांपा जैसे प्रमुख खिलाड़ी मौजूद रहे।

6 घंटो तक चले इस नीलामी में सभी टीमों ने जमकर सिर्कत की औऱ टीम की आवश्यकता अनुसार खिलाड़ियों को खरीदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.