ब्रेकिंग न्यूज़ 

जमीं से पानी का सफर करा रही अवतार 2 , 3d विजुअल्स ने मचाई तबाही

जमीं से पानी का सफर करा रही अवतार 2 , 3d विजुअल्स ने मचाई तबाही
जी हां आज हम बात करने जा रहे हैं हाल ही में रिलीज हुवे फिल्म जिसका नाम है अवतार 2
। बता दें की अवतार 2 फिल्म कुछ ही दिनों पहले भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज की गई । यह एक ऐसी फिल्म है जो की भारतीय पर्दों के साथ साथ विश्व के अलग अलग हिस्सों में भी प्रदर्शित की गई । फिल्म अवतार 2 जो की सन 2009 में आई अवतार की सिक्वल है। जी हां अवतार ने 2009 में कई कीर्तिमान स्थापित किए थे तथा विश्व के अलग अलग कोनो में इसकी चर्चा हुई थी । ठीक 12 वर्षों के बाद उसका सिक्वल बनाया गया । जिसने फिर से सिनेमा जगत में एक आंधी सी ला दी है।

 बॉलीवुड फिल्मों के फिल्मों के एक के बाद फ्लॉप हो जाने के बीच दक्षिण भारतीय यानी की टॉलीवुड सिनेमा के फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को जागृत रखा था तथा बॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया था । इसी बीच अंग्रेजी सिनेमा द्वारा अवतार 2 को प्रदर्शित करने के बाद बॉलीवुड और भी ज्यादा हानि में जाता दिख रहा है।
जेम्स कैमरून ने साल 2022 खत्म होने से पहले दर्शकों को अवतार 2 जैसी बेहतरीन फिल्म का प्री-क्रिसमस गिफ्ट दिया है। यह फिल्म रिलीज के 11 दिनों में ही 300 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है। 2019 में रिलीज हुई अवेंजर एंडगेम को भी इसने पीछे छोड़ दिया है।
अवतार 2′ ने इस साल हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘भूल भुलैया 2’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘दृश्यम 2’ और ‘कश्मीर फाइल्स’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
बता दे की जेम्स ने स्क्रिप्टिंग पूरी होने के बाद भी कई सालों तक इंतजार किया था, क्योंकि पर्दे पर वो जो प्रभाव पैदा करना चाहते थे, वैसा तकनीकी रूप से उस वक्त कर पाना किसी भी प्रकार से संभव नही था। अब, फिल्म को दोबारा रिलीज करने के लिए भी जेम्स ने इसे तकनीकी तौर पर अपग्रेड किया है और इसके दृश्यों को मौजूदा दौर के हिसाब से बदला है। फिल्म की रीमास्टरिंग की गयी है। अवतार इस बार 4K HD रिजॉल्यूशन में दिखायी गई , यानी नयी अवतार के दृश्य ज्यादा पैने और साफ हैं । फिल्म की साउंड 9.1 है। इस तकनीक में नौ स्पीकर और एक सबवूफर रखा जाता है, जिससे हॉल में गूंजने वाली आवाज अलग ही स्तर पर ले जाती है।

बता दे की फिल्म अवतार को निर्देशक द्वारा की गई कुछ अपातिजनक टिप्पणी के कारण अमेरिका के कुछ मूल निवासियों द्वारा रिलीज होने से रोका जा रहा था। परंतु कुछ बात चीत के बाद यह मसला शांत हो गया। अवतार की पहली फ़िल्म ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए थे। ठीक उसी प्रकार अवतार की सिक्वल भी वही कमाल कर रही है।

बता दे की अवतार की दुनिया इस बार पानी के अंदर पहुंच गयी है। जिस तरह कैमरून ने धरती पर एक अलग संसार की रचना की थी उसी तरह पानी के अंदर एक अलग ही दुनिया बसा दी है।
यह फिल्म कुल 3 घंटे 12 मिनिट की है ।

 

 

लेखक  सात्विक उपाध्याय 

Leave a Reply

Your email address will not be published.