
शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत तथा श्रीलंका के बीच।खेले गए टी 20 श्रृंखला के आखरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका की टीम को 3.2 ओवर शेष रहते हुवे 91 रनो से मात दी तथा साल 2023 की पहली ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले शृंखला एक एक की बराबरी पर था ।
भारतीय बल्लेबाजों का जलवा:
बता दें कि नए साल में भारत की इस युवा टीम ने शृंखला जीत के अपनी परंपरा को कायम रखा। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुवे भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 228 रनो का विशाल लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुवे 16 गेंदों पर 35 रन बनाए । गिल ने 36 गेंदों में 46 रन बनाए जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने महज़ 51 गेंदो में कुल 112 रनो की नाबाद पारी खेली। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तथा 9 गेंदों पर 21 रन बनाए ।
गेंदबाजों ने तोड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर :
वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की टीम ने भी ताबड़तोड़ शुरूआत की ।
मगर पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंकाई टीम बैकफुट पर चली गई , तथा लगातार अपने विकेट गंवाती रही और मात्र 137 रनो पर ऑल आउट हो गई ।
भारत की तरफ से उमारम मलिक ने 2 , हार्दिक ने 2, चहल ने 2 तथा अर्शदीप ने 3 विकेट हासिल किए।
मैन ऑफ द मैच भारत के सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होने 112 रन बनाए । तथा भारत की जीत की नींव रखी ।
लेखक –सात्विक उपाध्याय