
सोमवार को दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही विस्तारा की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। बता दें कि करीबन शाम 7 बजकर 50 से 8 बजे के बीच दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही विस्तारा हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के चलते उड़ान भरते ही हवाई जहाज को वापिस बुला लिया गया । विमान को सुरक्षित वापिस बुलाने के लिए एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की भी घोषणा तुरंत ही कर दी गई थी। यह समस्या विमान के दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरते ही सामने आ गई , जिसको ध्यान में रखते हुवे तथा यात्रियों को ध्यान देते हुवे दिल्ली हवाई अड्डे पर उसकी सुरक्षित लैंडिंग कर दी गई।
सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम द्धारा एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया। बता दें कि विस्तारा की जिस फ्लाइट में यह समस्या पैदा हुई उसका नंबर ए-320 था। सूचना अनुसार फ्लाइट का ग्रीन हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था। यह जानकारी प्राथमिक तौर पर पता चली है। इस समस्या के चलते विमान अचानक ही ‘एयर टर्न बैक’ में फंस गया। बता दे कि ऐसी स्तिथि तब होती है जब विमान में कोई इमरजेंसी हो या खराबी हो तो विमान के उड़ान भरते ही उसे वापिस सेफ लैंडिंग कराई जाती है ।
पायलॉट की सूझबूझ:
सोमवार रात 8 बजकर 19 मिनट के करीब विमान की सुरक्षित लैंडिंग दिल्ली एअरपोर्ट पर कराई गई। विमान के दिल्ली एअरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट ने तकनीकी खामी को पकड़ लिया, और कंट्रोल रूम को अलर्ट कर दिया। विमान पायलट से सूचना मिलते ही दिल्ली एअरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग की घोषणा कर दी गई।
विमान विस्तारा के साथ ऐसा पहली बार नहीं घटित हुआ । इससे पूर्व घटना उस वक्त घटित हुई थी जब विमान यूके-622 से एक चिड़िया टकरा गई थी। यह घटना पिछले वर्ष अगस्त 2022 में घटी थी। तब वह विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशल एयरपोर्ट से मुंबई जा रही थी। एटीसी को सूचना मिलते ही विमान को वाराणसी हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ गया था। उससे पहले ऐसी घटना बैंकॉक से दिल्ली आ रहे विमान में घटित हुई थी। ऐसी कई घटनाएं पहले और भी जहाजों के साथ हो चुकी है ।
लेखक – सात्विक उपाध्याय