ब्रेकिंग न्यूज़ 

मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम की सूचना, जामनगर एयरपोर्ट पर आपातकाल लैंडिंग, कुछ भी संदिग्ध नहीं

मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम की सूचना, जामनगर एयरपोर्ट पर आपातकाल लैंडिंग, कुछ भी संदिग्ध नहीं

जामनगर: सोमवार की शाम भारत में लगातार दो विमानों की इमरजेन्सी लैंडिंग कराई गई। एक तरफ जहां दिल्ली से भुवनेश्वर को जा रही विस्तारा की फ्लाइट को दिल्ली में हाइड्रोलिक फेल होने के बाद वापिस ऊतारा गया वहीं दूसरी ओऱ मॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद उस फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बता दें कि सूचना मिलने के तुरन्त बाद ही हवाई अड्डे पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। जिसके बाद सभी यात्रियों की चेकिंग की गई। चेंकिग के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। दरअसल सोमवार की शाम गोवा एटीसी के पास एक मेल आया, जिसमें साफ तौर पर मोस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद तत्काल विमान की जामनगर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के तुरन्त बाद सभी 244 यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बम स्क्वॉड की टीम नें फ्लाइट की अच्छे तरीके से जांच की।  मॉस्को से गोवा के रास्ते में चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने तुरंन्त दूतावास को सतर्क किया।

जामनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को रात करीब 9.49 बजे सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, साथ ही मौके पर बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई थीं। इसके अलावा CISF के अधिकारी, कलेक्टर और एसपी एयरपोर्ट पर सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पहुंच गए थे।

विस्तारा की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग:
विमान कंपनी विस्तारा  की दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आ गई थी। बाद में दिल्ली एयरपोर्ट पर इस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। बता दें कि हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान उड़ान भरने के बाद वापस लौट आया था।

244 यात्रियों के साथ ये विमान आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच जामनगर से गोवा के लिए रवाना हो सकता है।  सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने विमान और उसमें लदे सामान की अच्छे से तलाशी ली। सभी यात्रियों को मदद मुहैया कराई जा रही है।

जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा, “एनएसजी को पड़ताल के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फ्लाइट के जामनगर से गोवा के लिए सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच रवाना होने की उम्मीद है। केबिन के सभी सामानों की पूरी तरह से जांच की गई है।”

लेखक – सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.