
27 जनवरी को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने टी20 वर्ल्डकप के मुकाबले में न्यूजीलैॆड की टीम को 8 विकेट से मात दिया। बता दें कि शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल के मुकाबले में भारतीय टीम ने कुल 34 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी महिला न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में कुल 9 विकेट गंवाकर 107 रन ही बना सकी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 2 विकेट गंवाते हुए इस लक्ष्य को आसानी से कुल 14.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। बता दें कि मैंच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि पूरी तरह से भारतीय महिलाओं के पक्ष में रहा। न्यूजीलैंड की तरफ से प्लिमर और गेज ने ही मात्र कुछ रन अपने टीम के लिए जोड़े। गेज ने कुल 26 तो वहीं प्लिमर ने 35 रन बनाये। इसके अलावा पूरी न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के इस अहम मुकाबले में रनों के लिए संघर्श करती नजर आयीं ।
भारतीय गेंदबाजी:
भारत की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबले में पर्शवी चोपड़ा ने कुल 20 रन देकर 3 विकेट लिए और बता दें कि भारत के अन्य गेंदबाजों ने भी एक- एक विकेट हासिल किये तथा न्यूजीलैंड की कमर तो़ड़ दी। भारत के सभी गेंदबाज काफी किफायति साबित हुए। न्यूजीलैंंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती दौर में ही अहम विकेट लेकर पूरी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने मात्र 14.2 ओवरों में ही इस रन चेज को आसानी से हासिल कर लिया।
भारतीय बल्लेबाजी:
बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों नेे दो विकेट के नुकशान पर ही 107 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओऱ से सेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई पर मात्र 10 रन ही बना सकीं। भारत की तरफ से स्वेता सेहरावत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की 45 गेंंदों में कुल 61 रने बना दिया। स्वेता का साथ सौम्या तिवारी ने दिया सौम्या ने कुल 22 रन की पारी खेली। बता दें कि स्वेता ने 61 रनों पर अपना विकेट गंवाया।
बता दें कि टी 20 अंडर 19 विश्वकप का फाइनल का मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाना है। जिसमें भारतीय दल ने सबसे पहले अपनी जगह पक्की की है। 29 जनवरी को होने वाले फाइनल के मुकाबले में अब भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ होगा जो कि आस्टेलिया और इंग्लैंड के साथ खेले जाना है।
लेखक- सात्विक उपाध्याय