
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 जनवरी को भीनमाल स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में मूर्ति जीर्णोद्धार एवं अभिषेक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएम योगी ने सभा के दौरान हिंदू समाज के हित में राजस्थान में सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताया। बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि ‘सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है’ जिसका सम्मान प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। इस सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से अयोध्या में राम मंदिर का उदाहरण देते हु्ए कहा कि केवल मूझे या सरकार को ही नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज को अयोध्या राम मंदिर तर्ज पर अपवित्र धार्मिक स्थलों को बहाल करने के लिए अभियान चलाना होगा। जिससे हिन्दू समाज में एकजूटता बढ़ेगी।
बता दें कि इस बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष का रोपण किया। संबोधन में योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास और आप सभी भक्तों ने राष्ट्रीय भावना का प्रतिनिधित्व करते हुए भगवान राम के इस भव्य राष्ट्रीय मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दिया है। जो कि पूरी तरह से सनातन धर्म को एकजूट तथा मजबूत बनाने का काम करता है। साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि ‘अगर किसी कालखंड में हमारे धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया गया है, तो अयोध्या की तर्ज पर प्राचीन से प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार का अभियान चलाया जाना चाहिए। ”
हमारा 'सनातन धर्म' भारत का 'राष्ट्रीय धर्म' है… pic.twitter.com/1MCGNHuK3O
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2023
इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अपनी प्राचीन व घरेलु विरासत का पूरा सम्मान करने और उसे संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। बता दें कि इस बीच योगी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भगवान नीलकंठ के मंदिर का 1400 साल बाद भव्य रूप से जीर्णोद्धार विरासत के सम्मान और संरक्षण का एक उदाहरण है।
योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की धरती व वहां की अद्भूत सभ्यता के बारे में अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की धरती एक ऐसी धरती है जो धर्म, कर्म, भक्ति और शक्ति के समन्वय की केंद्र बिंदु है। और “यदि आप धर्म के वास्तविक रहस्यों को समझना चाहते हैं, तो इसके लिए राजस्थान आना आवश्यक है, यहां कि अलौकिक सभ्यता को जानना बहुत ही जरुरी है।”
लेखक- सात्विक उपाध्याय